कुशीनगर में फूड प्वाइजनिंग से नौ लोग बीमार, चार को गंभीर हालत में किया रेफर


कुशीनगर जिले के कसया थाना के हेतिमपुर में कई लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चार को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। 
बताया जा रहा है कि दही और चूड़ा खाने से इन सबकी हालत बिगड़ी है। पेट में दर्द की शिकायत है। सरिता पत्नी संतोष (25), मनीषा पुत्री संतोष (12), अनु पुत्री रामप्रसाद(18), संतोष पुत्र रामप्रसाद (30), रामप्रसाद पुत्र रामधारी (65) का सीएचसी में चल रहा इलाज। चिकित्सक ने चार अन्य की हालत में इलाज के बाद न सुधरने पर जिला अस्पताल रेफर किया है।
ये हुए जिला अस्पताल रेफर
राहुल पुत्र सतेंद्र (5), राधा पुत्री किशन, खुशी पुत्री संतोष (6)व बेबी पुत्री संतोष (9) जिला अस्पताल रेफर किया।