कुशीनगर : कसया से खरीदारी कर घर लौट रहे भाई-बहन को असलहे के बल पर लूटने वाले तीन बदमाशों को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लूटा गया बैग व अन्य सामान बरामद हुआ है।
एसपी विनोद कुमार मिश्र ने पत्रकारों को बताया कि गांव छेदनी निवासी धर्मेंद्र चौहान की बहन मीरा की शादी तय है। 15 फरवरी को वह अपनी बहन मीरा व नेहा संग खरीदारी करने कसया गए थे। रात लगभग नौ बजे घर लौटते समय बाइक सवार बदमाशों ने गांव रामनगर के समीप ओवरटेक कर उन्हें रोका। वे कुछ समझ पाते कि बदमाशों ने रिवाल्वर सटा दिया, उनका मोबाइल तथा मीरा व नेहा के पास रहे जेवर, बैग आदि लूट कर फरार हो गए। केस दर्ज कर पुलिस बदमाशों की तलाश में थी। रविवार की सुबह गांव झुंगवा के समीप फोरलेन पर लूट की इस घटना में शामिल बदमाशों के मौजूद होने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस टीम त्वरित कदम उठाते हुए वहां पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस देख तीन संदिग्ध भागना चाहे, जिन्हें टीम ने दबोच लिया। तीनों की पहचान सतेंद्र कुमार गोंड व आनंद चौबे निवासी झुंगवा तथा अटल यादव निवासी वार्ड संख्या 21 बुद्ध नगरी थाना कसया के रूप में हुई। एसपी ने कहा कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से धर्मेंद्र का आधार कार्ड, एटीएम तथा अन्य कागजात आदि बरामद हुए हैं। पुलिस टीम में एसआई अमित कुमार राय, हेड कांस्टेबल फतेह बहादुर यादव, कांस्टेबल आयुष यादव, अवधेश यादव, संजीव कुमार शामिल रहे।
नीतिश की निशानदेही पर तमंचा व कारतूस बरामद
-कुशीनगर के विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी के आवास पर धावा बोलने वाले गिरोह के मुख्य आरोपित नीतिश उर्फ गोलू तिवारी की निशानदेही पर पुलिस ने एनएच किनारे स्थित पुलिया के समीप एक तमंचा व कारतूस बरामद किया। एसपी ने पत्रकारों को बताया कि फरार चल रहे मुख्य आरोपित नीतिश पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। नीतिश को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया था।